ए जिंदगी !

Yagnik Raval, યાજ્ઞિક રાવલ ,Hindi

 मुश्किलों से सीखा कैसे निपटना,

आग से सीखा है कैसे लिपटना

पुस्तकों से सीखा कैसे प्रेम करना, 

और उस प्रेम के प्रवाह में कैसे बह जाना !

सुख से सीखा है शोख न करना,

दुख से सीखा है शोक न करना 


न जाने क्या क्या सीखा है हमने, फिर भी

 ए ज़िंदगी समझ न पाया मैं ,

सीखना था जरूरी ? या थी मजबूरी ? !


                  ~ या.रा

1 comment

  1. Anonymous
    वाह ! वाह !