साल गुज़रते रहे !
साल गुज़रते रहे ! वक्त चलता रहा, हम आगे बढ़ते रहे । साल गुज़रते रहे ! रास्ते खोजते हुए, मुश्किलों से निपटते हुए, हम आगे बढ़ते रहे ! साल गुज़रते रहे ! बचपन को जाते देखते रहे, युवावस्था को आते देखते रहे। बचपन को महसूस करके, गुनगुनाते रहे । युवावस्था में सपनो को पूरा करने को, खुद को तैयार करते रहे । हम आगे बढ़ते रहे। साल गुज़रते रहे ! बचपन से युवावस्था में आ गए। एक मुसाफिर बनके हम आगे बढ़ते रहे ! साल गुज़रते रहे ! #जन्मदिन ~ याज्ञिक रावल "यारा"✍🏻